लोगों को छुट्टी चाहिए
खुद के लिए, साथ के लिए
फिर वे गुजारते हैं सारा दिन
भविष्य में, यादों की जुगाली में
कुछ करते जरूरी छूटे काम
या करते सारा दिन आराम
कुछ खपाते किताबों में सिर
या छुट्टियों का कोटा करतेे हैं पूरा
पर मुझे छुट्टी चाहिए सब चोचलों से
ताकि मैं जी सकूँ सारा-सारा दिन
...बस मेरे प्यार के साथ
No comments:
Post a Comment