Sunday, July 17, 2011

खुश चेहरा!नींद आँख मलते हुए
जैसे ही खुली
एक खुश चेहरे ने
कुछ इस तरह दस्तक दी
नींद आने तक
मेरा चेहरा भी खिला रहा