डरता हूँ मैं खुद से
इसलिए खुद को बाँधता हूँ
मेरे बंधन हैं इतने मजबूत
तोड़ना चाहता हूँ
पर कहाँ तोड़ पाता हूँ?
जब खड़ी कर रहा था
दीवारें खुद के लिए
तब डरता था सेंधमारी से
अब चाहकर भी
एक किल तक नहीं गाड़ पाता
कई बार कोशिश की गई
मेरी दिवारों में सेंध की
हर बार जीत गया मैं कारीगर
पर अब घुटता है
मेरा भी दम यहाँ
अफसोस
बाहर आवाज तक नहीं जाती
इसलिए खुद को बाँधता हूँ
मेरे बंधन हैं इतने मजबूत
तोड़ना चाहता हूँ
पर कहाँ तोड़ पाता हूँ?
जब खड़ी कर रहा था
दीवारें खुद के लिए
तब डरता था सेंधमारी से
अब चाहकर भी
एक किल तक नहीं गाड़ पाता
कई बार कोशिश की गई
मेरी दिवारों में सेंध की
हर बार जीत गया मैं कारीगर
पर अब घुटता है
मेरा भी दम यहाँ
अफसोस
बाहर आवाज तक नहीं जाती
कई बार कोशिश की गई
ReplyDeleteमेरी दिवारों में सेंध की
हर बार जीत गया मैं कारीगर
पर अब घुटता है
मेरा भी दम यहाँ
अफसोस
बाहर आवाज तक नहीं जाती
वाह बहुत खूब लिखा है आपने समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत हैhttp://mhare-anubhav.blogspot.com/2011/11/blog-post_24.html
वाह ...बहुत खूब
ReplyDeleteBahut khoob!
ReplyDelete