धीरे-धीरे आसमान से उतर
कहीं खो जाने को बेताब
ये अस्ताचल सूरज
झुंड के झुंड पंछी भी
कहीं पेड़ों में हो रहे गुम
दिन भर की गर्मी
न जाने कैसे हवाओं में घुल
ठंडी पुरवाई का रूप ले चुकी
दूर कहीं डूबती-सी
देवालयों से आती घंटियों की आवाज
उस पर सारी प्रकृति को पेंसिल से
हल्के-हल्के धूसर करने का षड्यंत्र
रोज पूरी कायनात में
गौधूली होते ही घुल जाती है शराब
और, नशे में डूबा मैं
पाता हूँ खुद को तेरे आगोश में
फिर न जाने कैसे
सब स्याह हो जाता है
न 'तू" तू होती है
न ही 'मैं" मैं
कमबख्त, इसलिए ही
हर शाम तेरी तरह
और, तू शाम की तरह
लगती है रूमानी
कहीं खो जाने को बेताब
ये अस्ताचल सूरज
झुंड के झुंड पंछी भी
कहीं पेड़ों में हो रहे गुम
दिन भर की गर्मी
न जाने कैसे हवाओं में घुल
ठंडी पुरवाई का रूप ले चुकी
दूर कहीं डूबती-सी
देवालयों से आती घंटियों की आवाज
उस पर सारी प्रकृति को पेंसिल से
हल्के-हल्के धूसर करने का षड्यंत्र
रोज पूरी कायनात में
गौधूली होते ही घुल जाती है शराब
और, नशे में डूबा मैं
पाता हूँ खुद को तेरे आगोश में
फिर न जाने कैसे
सब स्याह हो जाता है
न 'तू" तू होती है
न ही 'मैं" मैं
कमबख्त, इसलिए ही
हर शाम तेरी तरह
और, तू शाम की तरह
लगती है रूमानी
No comments:
Post a Comment