Friday, June 10, 2011

आत्मा का विलीन होना...


कहते हैं मौत के बाद
शरीर छोड़ देती है आत्मा
फिर वह परमात्मा में
हो जाती है विलीन
शायद ऐसा होता भी होगा
पर मौत के पहले
ऐसा तो होता ही है
पर कब?
'प्रेम" ही है वह तत्व
जिसके बोध्ा मात्र से
आत्मा छोड़ देती है साथ
फिर वह ऐसी जगह होती है विलीन
कि परमात्मा को भी नहीं मिलती



 

No comments:

Post a Comment