वो कहती है
जरूरत हूँ मैं उसकी
काश, कि समझ पाती
जरूरत से कहीं बढ़कर है वो
डरता हूँ मैं
कहीं ये न हो मेरे साथ
एक दिन कबाड़खाने में पड़ा मिलूँ
क्योंकि, कई जरूरत की वस्तुएँ
किसी रोज 'धूल" हो जाया करती हैं
हो सकता है
कभी फिर, मेरा भाग्य जागे
झाड़-पोंछ कर मुझे चमकाये
फिर, अपने शो केस में सजाये
पर, वो कद्रदान कोई और होगा
तू तो नहीं
जरूरत हूँ मैं उसकी
काश, कि समझ पाती
जरूरत से कहीं बढ़कर है वो
डरता हूँ मैं
कहीं ये न हो मेरे साथ
एक दिन कबाड़खाने में पड़ा मिलूँ
क्योंकि, कई जरूरत की वस्तुएँ
किसी रोज 'धूल" हो जाया करती हैं
हो सकता है
कभी फिर, मेरा भाग्य जागे
झाड़-पोंछ कर मुझे चमकाये
फिर, अपने शो केस में सजाये
पर, वो कद्रदान कोई और होगा
तू तो नहीं
No comments:
Post a Comment