इस बार कहीं दूर चला जाऊं
खुद को पीछे छोड़
जिस्म देखता रहे
खुद अपनी परछाई
वो देखे
मुझे जाते
जैस जाता है सावन कोई
मैं तप जाऊं, थक जाऊं
पर, मुड़कर ना आऊं वहां
जहां बुत बन खड़ा
जिस्म एकटक देख रहा मुझे
प्यार की पनाह
उठते दर्द की छांह
सबसे बे-खबर
मैं बस
अब इतना दूर निकल जाऊं
कहीं खुद को ना पाऊं